

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

भागना चाहता था आरोपी। (योगेश पांडे) हल्द्वानी पोक्सो व दुष्कर्म के आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए उसके दो घरों से कुर्की कर सामान जब्त कर लिया। मुकेश बोरा यहां ऊंचा पुल एक मकान में किराए पर रहता था।जिस पर पुलिस ने ताला तोड़ समान जब्त कर लालकुआं थाने में जमा करवाया वहीं ओखलकाडा स्थित उसके आवास पर भी ताला तोड़ समान जब्त कर लालकुआं थाने में जमा करवाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने 11 सितंबर को मुनादी करते हुए उसके दोनों घरों में कुर्की के आदेश चस्पा करवाए थे।इसके बाद भी मुकेश बोरा ने आत्मसमर्पण नहीं किया। इसलिए पुलिस ने उसके दोनों आवासों पर सामान जब्त कर लिया। जब्त किए सामानों में रजाई, गिफ्ट पैक, फ्रिज, पंखे,टेबल, कुर्सियां आदि हैं। पुलिस ने जब्त समान की वीडियो रिकार्डिंग भी करवा रखी है।अब इन सामानों का मूल्यांकन एक हफ्ते बाद किया जाएगा।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
