

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

हल्द्वानी रामपुर रोड से भोलानाथ गार्डन को जाने वाले मार्ग पर बीच सड़क पर खुला यह गड्ढा जिस पर सीवर का ढक्कन है आकर्षित कर रहा है दुर्घटना को।कह रहा है न मैं किसी का न कोई मेरा। जो चीज मांगी नहीं वो मिली करता में क्या और बस छीन ली। मैं भी पर्दे में रहना चाहता हूं। कोई आकर मुझे ढक दो। हल्द्वानी एक यही नहीं ऐसे बहुत से गड्डे हैं सड़कों पर लेकिन न तो जिम्मेदार विभाग को सुध है न प्रशासनिक अधिकारियों को न विधायक व सांसद को। रहने को उत्तराखंड के एक चौथाई लगभग विधायक,दो सांसद का निवास है हल्द्वानी में। माननीयों की अपने निवास को जाने वाली सड़क देख लो और मुख्य सड़कों का हाल पता लग जाएगा कैसी सोच है इनकी जनता व जनता-जनार्दन के लिए। हितैषी बन कर घूम रहे हैं।तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे सड़क भी गुनगुना रही है। सुबह की बात हे यह गड्ढा मेरी नज़रों में आ गया और उठा ली योगेश पांडे ने तस्वीर अपने न्यूज पोर्टल,,हर खबर पर नज़र,,के लिए। ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जो अब लगभग खत्म हो जानी चाहिए थी। क्योंकि अब उत्तराखंड चौबीस साल का जवान हो गया है।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
