

हर खबर पर नज़र

हल्द्वानी रामपुर रोड से भोलानाथ गार्डन को जाने वाले मार्ग पर बीच सड़क पर खुला यह गड्ढा जिस पर सीवर का ढक्कन है आकर्षित कर रहा है दुर्घटना को।कह रहा है न मैं किसी का न कोई मेरा। जो चीज मांगी नहीं वो मिली करता में क्या और बस छीन ली। मैं भी पर्दे में रहना चाहता हूं। कोई आकर मुझे ढक दो। हल्द्वानी एक यही नहीं ऐसे बहुत से गड्डे हैं सड़कों पर लेकिन न तो जिम्मेदार विभाग को सुध है न प्रशासनिक अधिकारियों को न विधायक व सांसद को। रहने को उत्तराखंड के एक चौथाई लगभग विधायक,दो सांसद का निवास है हल्द्वानी में। माननीयों की अपने निवास को जाने वाली सड़क देख लो और मुख्य सड़कों का हाल पता लग जाएगा कैसी सोच है इनकी जनता व जनता-जनार्दन के लिए। हितैषी बन कर घूम रहे हैं।तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे सड़क भी गुनगुना रही है। सुबह की बात हे यह गड्ढा मेरी नज़रों में आ गया और उठा ली योगेश पांडे ने तस्वीर अपने न्यूज पोर्टल,,हर खबर पर नज़र,,के लिए। ऐसी बहुत सी समस्याएं हैं जो अब लगभग खत्म हो जानी चाहिए थी। क्योंकि अब उत्तराखंड चौबीस साल का जवान हो गया है।












