

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र
योगेश पांडे)
हल्द्वानी:रिंग रोड को लेकर ग्रामीणों के विरोध की वजह से प्रशासन और लोनिवि अब पांच विकल्प पर काम कर रहा है , मगर पहले विकल्प पर कार्य होना असम्भव प्रतीत हो रहा है ll जंगल क्षेत्र से रिंग रोड घुमाने के लिए 14 हजार पेड़ों का कटान और 55 हेक्टेयर भूमि का हस्ता तरण भी करना होगा। वन एवं केन्द्रीय मंत्रालय के नियमों की जटिलता के आगे इस विकल्प का कोई औचित्य नहीं है। क्योंकि सर्वे पर आपत्ति जताने वालों मे ग्रामीणों के साथ विधायक और सांसद भी थे l शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा और ई ई अशोक कुमार ने इन विकल्प के बारे में बताया l पहले के हिसाब से नोवा स्टील फैक्ट्री के रास्ते जंगल से असाइनमेंट जोड़ा जाएगा, लेकिन इसमें बड़ी संख्या में वन भूमि का इस्तेमाल हो सकता है।
अब अतिमं विकल्प यह होगा कि आनन्द पुर से सड़क को पंचायत घर की ओर लाते हुए कम से कम भूमि का अधिग्रहण कर सड़क चौड़ी की जा सकती है। दो माह के भीतर पांचों विकल्प के आधार पर रिपोर्ट तैयार हो जाएगी।
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
