

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

योगेश पांडे)
मंसूरी पर्यटक स्थल होने के वजह से अपनी अलग पहचान रखने वाले शांत इलाका है l मंसूरी पर ऐसे घिनौनी हरकत से अपनी अलग पहचान रखने वाले पर्यटक व दर्शनीय स्थलों का भी नाम बदनाम होता है, हालाँकि ऐसी हरकतें गन्दे दिमाग की उपज होती है जिनका समय से पूर्व इलाज होना जरूरी है, lचाहे वह सजा दे कर हो या अपराधी के इस कृत्य के लिए गाल बजा कर दण्ड आवश्यक है l मंगल वार को नेहरु ग्राम निवासी हिमांशु विश्नोई ने पुलिस को वीडियो दिखाया जो मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक से बनाया गया था,l चाय मैगी बनाने की रेहड़ी लगाने वाला युवक चाय बनाने वाले बर्तन मे थूक कर चाय बना लोगो को पिला रहा है l युवको ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कहा l पुलिस वीडियो के अनुसार आरोपियों को तलाश कर आशा रोडी से गिरफ्तार कर लिया युवको ने अपना नाम नौशाद और हसन अली निवासी मुज़फ्फरनगर बताया हैl युवकों की ऐसे कृत्य से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं मे रोष व्यापत था। उन्होंने पुलिस से इनके खिलाफ कड़ी कारवाही करने की बात कही है l इस प्रकार से धार्मिक भावना को भड़काने की कोशिश करना l लोगो को रुपये लेकर गन्दगी परोसना विकृत मानसिकता ही तो है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
