

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

योगेश पांडे)
दिवंगत रतन टाटा के सौतेले भाई ६७ वर्षीय नोएल टाटा को 165 अरब डालर के टाटा समूह की कंपनियों पर परोक्ष नियंत्रण करने वाले टाटा ट्रस्ट का नया मुखिया बनाया है l अभी तक रतन टाटा इसके चेयरमैन थे l नमक से हवाई जहाज बनाने वाले सभी समूह इसके अंतर्गत आते हैं l नओएल टाटा नवल टाटा व सिमोन टाटा के पुत्र हैं, वह ४० वर्षो से टाटा समूह से जुड़े हैं l टाटा क्षेत्र मे नये विस्तार मे इनकी मुख्य भूमिका मानी जाती है l
📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
