


(योगेश पांडे)









नई दिल्ली त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच रविवार सुबह रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ की दीवार के पास जोरदार धमाके ने दहशत फैला दी। धमाका इतना जोरदार था कि तीन चार किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी और सफेद धुएं का गुबार नजर आया। गनीमत यह रही कि रविवार छुट्टी का दिन था आसपास लोग नहीं थे इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ। धमाकों से कई दुकानों, मकानों व कारों के शीशे चटक गए l स्कूल की दीवार क्षति ग्रस्त हो गई l एजेंसियों का मानना है कि त्योहारों के मद्देनजर किसी ने दहशत फैलाने के लिए यह हरकत की हो l पिछले वर्ष इजारायलि दूतावास के पीछे भी इसी तरह का धमाका हुआ था l दस माह में यह दूसरा धमाका है l धमाका होने के काफी देर बाद पुलिस को सूचना मिली l सुबह करीब पौने आठ बजे पुलिस को फोन आया सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल, फायर ब्रिगेड, डॉग स्कवाड, बम स्क्वाड, कैट एम्बुलेंस मौके पर पहुँच गई थी l

