

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page









हर खबर पर नज़र

हल्द्वानी मंगल पड़ाव स्थित होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रहलाद की मूर्ति तोड़ शहर की शांत फिजा को नफ़रत की आग में झोंकने की कोशिश करने वाले लोग कौन हैं और कया मिला ऐसा करके।सवाल बहुत हैं। फिलहाल मूर्ति तोड़े जाने की खबर से हिंदूवादी संगठनों का एक होकर आना प्रशासन नींद से जागा। तुंरत हरक़त में आए सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई,एस पी सिटी प्रकाश चन्द्र,सीओ नितिन लोहनी, वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी मौके पर पहुंच पहले नारेबाजी करते लोगों को शांत करवाया।एस एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने कहा जिसने भी यह कृतय किया है उसे बख्शा नहीं जाएगा। अलबत्ता उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को सीसीटीवी खंगाल जांच करने के आदेश दिए हैं। बार बार हल्द्वानी में छोटी छोटी घटनाओं से उन्माद फैलाने की कोशिश करी जा रही है। लेकिन यह भूल जाते हैं कि यह हल्द्वानी है माता विंध्यवासिनी देवी,,इस पर इस तरह का जोर जबर नहीं चलेगा। अपराधी चाहें कोई भी हो पर इरादे खतरनाक है रहें सावधान।

📌 हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए Facebook Page
